सीतामढ़ी. उत्तराखंड सरकार में भाजपा कोटे से महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू के द्वारा बिहार के बेटियों, महिलाओं की कीमत तय करने संबंधी बयान पर युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम शरण नारायण ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं, वहीं, उन्हीं के भाजपा शासित राज्यों के उत्तराखंड की धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू के द्वारा सरेआम बिहार की महिलाओं और बेटियों की कीमत लगाकर महिलाओं और बेटियों के सम्मान को रौंदा जा रहा है और बिहारी स्मिता को गाली दी जा रही है जो भाजपा के महिला विरोधी मानसिकता का स्पष्ट उदाहरण है. गिरधारी लाल का शर्मनाक बयान महिला सम्मान और उसकी गरिमा पर सीधे-सीधे हमला है, इससे बिहार के महिलाओं, बेटिओं की गरिमा को ठेस पहुंची है, जिसे युवा राजद कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

