10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रह्मा कुमारी संस्था की दादी प्रकाश मणि की 18 वीं पुण्य स्मृति दिवस मनी

स्थानीय सेवा केंद्र, पुरानी एक्सचेंज रोड स्थित शिव शक्ति भवन में सोमवार को संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका डॉ प्रकाश मणि दादी की 18वीं पुण्य स्मृति को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया.

सीतामढ़ी. प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी इश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र, पुरानी एक्सचेंज रोड स्थित शिव शक्ति भवन में सोमवार को संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका डॉ प्रकाश मणि दादी की 18वीं पुण्य स्मृति को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया. भाई-बहनों ने दादी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. केंद्र की प्रभारी बीके वंदना बहन ने दादी को याद करते हुए कहा कि वे मधुर स्वभाव और सहनशील व्यक्तित्व की धनी थीं. वे अपना पूरा समय इश्वरीय सेवाओं में समर्पित करती थीं. उनके कुशल नेतृत्व में संस्थान का विस्तार 140 देशों तक हुआ. दादी के योगदान को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया. उन्हें शांति दूत अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. संयुक्त राष्ट्र संगठन ने उन्हें विश्व शांति की प्रेरक हस्ती के रूप में मान्यता प्रदान की. कई देशों व संस्थानों द्वारा अनेक पुरस्कारों से अलंकृत किया गया, जिससे वे विश्व भर में आध्यात्मिक नेतृत्व की प्रतीक बनीं. समारोह में बीके रेणु, ज्योति, बिंदु, डॉ रेणु चटर्जी, मनोज कुमार व आमोद भाई समेत कई ने दादी के बारे में जानकारी दी. बाद में सभी भाईयों को प्रसाद दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel