सुरसंड. नगर के बाबा गरीबनाथ प्रांगण स्थित दुर्गा मंडप में आयोजित सात दिवसीय गणपति पूजनोत्सव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को ले सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ कृष्णा राम, सीओ सतीश कुमार व इओ देवानंद समेत अन्य विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जतायी गयी. लोगों का कहना था कि सामाजिक व धार्मिक आयोजनों से संबंधित शांति समिति की बैठक से अधिकारियों की अनुपस्थिति उनके संवेदनशीलता को दर्शाता है. पूजा समिति ने बताया कि इस वर्ष 27 अगस्त से 2 सितंबर तक मेले का आयोजन किया जाएगा. समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव उर्फ गुड्डू व सचिव संजय कुमार ने थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय के समक्ष मेला परिसर में पेयजल, बिजली, अस्थायी चिकित्सा शिविर व शौचालय से संबंधित मांग-पत्र रखा. थानाध्यक्ष ने समिति से प्रशासनिक गाइड लाइन का पालन करते हुए शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा मनाने की अपील की. साथ ही पूजा के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. आमजन से भी संभावित उपद्रवियों की सूचना प्रशासन को देने की अपील की गयी. मौके पर भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सच्चिदानंद राय उर्फ मोहन जी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रमेश पटेल, पूर्व मुखिया शोभित राउत, प्रखंड राजद अध्यक्ष अजय कुमार यादव उर्फ छोटू, विपिन कुमार, संजय कुमार व पूजा समिति के सदस्य समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

