11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीतामढ़ी में दीपोत्सव का आयोजन: 5100 दीपों से जगमग होगा सीताकुंड, घर-घर से…

Mata Sita Mandir: बिहार के सीतामढ़ी जिले में अयोध्या की तर्ज पर माता जानकी मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है. इस तैयारी में मंदिर निर्माण के लिए घर- घर से अक्षत मंगाया जाएगा. सिर्फ यही नहीं, यहां दीपोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत मंदिर के साथ ही सीताकुंड परिसर को 51000 हजार दीपों से सजाने की विशेष तैयारी चल रही है.

Mata Sita Mandir: बिहार के मिथिला की पावन धरती ऐतिहासिक पल का गवान बनने जा रही है. सीतामढ़ी जिला के पुनौरा धाम में माता जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण होने वाला है. इसका भूमि पूजन कार्यक्रम 8 अगस्त को है. इस दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंदिर की आधारशिला रखेंगे. हजारों सनातनी इस भव्य कार्यक्रम के गवाह बनने वाले हैं. इस कार्यक्रम में गृहमंत्री के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई केंद्रीय/राज्य के मंत्रियों की मौजूदगी रहेगी. इस भव्य कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.  

घर-घर से अक्षत संग्रह

मंदिर निर्माण स्थल, पुनौरा धाम पर नेताओं का आगमन लगातार जारी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल लगातार सीतामढ़ी जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण कर रहे हैं. इस दौरान वह लोगों से शिलान्यास कार्यक्रम में आने की अपील भी कर रहे हैं. वहीं मंदिर निर्माण में पूरे मिथिला की आस्था को जोड़ने के लिए घर-घर से अक्षत संग्रह किया जा रहा है.

दीपोत्सव कार्यक्रम

बता दें कि पुनौरा धाम मंदिर प्रबंधन ने 8 अगस्त को होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम की शाम मंदिर पर दीपोत्सव का आयोजन करने का फैसला लिया है. इसके लिए शिलान्यास के दिन लोगों से एक-एक  दीपक के साथ आने की अपील की जा रही है. कार्यक्रम के दिन मंदिर के साथ ही सीताकुंड परिसर को 51000 दीपों से सजाया जाएगा.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अक्षत संग्रह को स्टॉल

जानकारी मिली है कि मंदिर निर्माण में अपनी भागीदारी मानकर सनातन को मानने वाले लोग अक्षत लेकर मंदिर पहुंच रहे हैं. अक्षत जमा करने के लिए मंदिर परिसर में खास स्टॉल की व्यवस्था की गई है. इसकी जिम्मेवारी भाजपा महिला मोर्चा को सौंपी गई है. इसके अलावा अन्य महिला स्वयंसेवी संगठनों और स्थानीय संस्थाओं को भी मदद के लिए बुलाया गया है. दीपोत्सव कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं और साधु-संतों के बीच प्रसाद के रूप में पारंपरिक ‘खीर’ बांटी जाएगी.

इसे भी पढ़ें: पर्यटकों के लिए खुशखबरी! अब बिहार के इस स्टेशन पर फिर से रूकेगी सियालदह एक्सप्रेस

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel