रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के रक्सिया शिवनगर गांव निवासी बबलू साह की करीब 26 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी की मृत्यु गुरुवार को पटना के एक हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में हो गयी. मृतका के पिता बेलसंड थाना क्षेत्र के मोरघवृत गांव निवासी स्व चेथरू के पुत्र श्यामबाबू साह ने मृत अपनी पुत्री पूजा के ससुराल वालों पर दहेज के लिये उसकी हत्या कर देने का आरोप लगाया है. इस बाबत पटना अगमकुआं थाना पुलिस को दिये अपने बयान में मृतका के पिता ने मृतका पूजा के पति थाना क्षेत्र के रक्सिया शिवनगर गांव निवासी वीरेंद्र साह के पुत्र बबलू साह, मृतका की सास रीता देवी, ससुर वीरेंद्र साह, ननद बेबी कुमारी व देवर श्रवण कुमार को आरोपित किया है. कहा कि करीब सात-आठ वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी पुत्री पूजा कुमारी की शादी रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के रक्सिया शिवनगर गांव निवासी बबलू साह के साथ की थी. शादी के कुछ ही महीने बाद आरोपितों के द्वारा दहेज में सामान कम मिलने की बात कहते हुये पूजा के साथ मारपीट की जाने लगी व उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. बताया है कि उनकी पुत्री इस संबंध में फोन से उन्हें जानकारी देती रहती थी. किंतु वे उन्हें समझाते रहते थे. कभी भी इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की थी. कहा है कि आरोपितों के द्वारा मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने को लेकर हमेशा मेरी पुत्री को ताना भी दी जाती थी. अपने फर्द बयान में मृतका के पिता श्यामबाबू साह ने पुलिस को बताया कि विगत 19 मार्च को मेरा दामाद बबलू साह ने फोन करके मेरे पुत्र को बताया कि तुम्हारी बहन की मौत हो गयी है. उसके बताये अनुसार मैं सीतामढ़ी के एक निजी अस्पताल में पहुंचा जहां से मेरी पुत्री को पटना रेफर कर दिया गया. पटना के बिहार बर्न हाॅस्पिटल में उसे भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में विगत 20 मार्च को चिकित्सक ने मेरी पुत्री को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक ने उन्हें उनकी पुत्री के मौत का कारण उनका शरीर अधिक जल जाना बताया. मृतका पूजा के पिता ने बताया है कि मेरी पुत्री के ससुराल के आसपास के लोगों के द्वारा उन्हें बताया गया कि उनकी पुत्री के साथ आरोपितों के द्वारा काफी मारपीट की गयी थी. पुलिस को दिये अपने फर्दबयान में मृतका पूजा के पिता ने दावा किया है कि आरोपितों के द्वारा उनकी पुत्री के साथ मारपीट करने के बाद उसके शरीर में आग लगा दिया गया है, जिससे बुरी तरह से जल जाने के कारण उसकी मौत हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है