बैरगनिया/रौतहट(नेपाल). नेपाल के रौतहट जिले के वृंदावन नगरपालिका वार्ड नंबर 9 स्थित भूसहां गांव में ससुराल वालों ने एक विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को भूसाघर में गड्ढा खोदकर छिपा दिया. मृतका की पहचान गांव के मो आदिल की पत्नी तारिमा खातून के रुप में की गयी है. मायका वालों की सूचना पर रौतहट जिला पुलिस व चंद्रनिगाहपुर इलाका प्रहरी संयुक्त टीम मंगलवार को मृतका के घर पर पहुंचकर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चंद्रनिगाहपुर अस्पताल भेज दिया. रौतहट जिला पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी विष्णुप्रदीप वास्याल ने मीडिया को बताया कि सोमवार रात को मृतका के पिता ताज मोहम्मद ने पुलिस को सूचना दिया था कि उसके पुत्री की हत्या कर शव को उसके ससुर सहित अन्य द्वारा गड्ढे में छिपा कर रखा गया है. बताया कि मृतका महिला के घर पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. पति आदिल सउदी अरब में रहता है, जबकि अन्य सभी लोग घर छोड़कर फरार था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

