चोरौत. प्रखंड क्षेत्र के भंटाबारी पंचायत के वार्ड नंबर 14 मिसरिया टोल निवासी रिझन मुखिया के आवासीय फूस की झोपड़ी में बुधवार की रात में आग लगने से घर, घर में रखा अनाज, कपड़ा, व बर्तन सहित अन्य कई सामान जलकर खाक हो गया. घर से आग की लौ निकलते देख लोग घटना की स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास किया, जबतक आग पर काबू पाया जाता तब तक सभी समान जल कर खाक हो गया. घटना की पुष्टि करते हुए मुखिया प्रतिनिधि साधु साफी ने कहा है कि पीड़ित परिवार के द्वारा सरकारी सहायता को लेकर सीओ सह आपदा प्रभारी को आवेदन दिया गया है. चार घरों से जेवरात समेत 18.97 लाख की संपत्ति चोरी बोखड़ा. थाना क्षेत्र के बुधनगरा गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने चार घरों से 97 हजार नगदी, जेवरात समेत करीब 18.97 लाख की चोरी कर ली. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंंचकर छानबीन किया. पुलिस ने शक के आधार पर तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वार्ड नंबर 12 में राकेश चौधरी के घर से बंद कमरे की हुंडी तोड़ कर घर में रखे आलमीरा, गोदरेज व बक्सा को तोड़ कर 87 हजार रुपये नगद व छह लाख रुपये से अधिक के सोने चांदी के आभूषण की चोरी कर ली. दीपक चौधरी के घर से बंद कमरा का ताला तोड़कर आलमीरा में रखे पर्स से 10 हजार रुपये नगद के अलावा साढ़े चार लाख रुपए की आभूषण की चोरी कर ली. इसके बाद सुनील साह के घर से 1.71 लाख रुपए के आभूषण की चोरी कर ली. अब्दुल खालिक के घर को भी निशाना बनाया और उनके भी घर के बंद कमरा का ताला तोड़ कर साढ़े चार लाख रुपये की सोने चांदी की आभूषण व घर के बरामदे पर लगी एक साइकिल की चोरी कर ली है. 1039 बोतल शराब व बाइक जब्त, तस्कर फरार बाजपट्टी. थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर टावर चौक के पास वाहन चेेकिंग के दौरान 1039 बोतल नेपाली सौंफी शराब व बाइक जब्त किया है. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी के बाद भी तस्कर पकड़ में नहीं आ सका, और भाग निकला. इस संबंध में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

