सीतामढ़ी. भासर पुलिस पिकेट ने बुधवार की देर शाम छापेमारी कर अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया है. यह बरामदगी भासर क्षेत्र से की गयी है. जानकारी के मुताबिक, लड़की के दादा तिरपित दास के आवेदन पर भासर पिकेट थाने में अपनी पोती के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. उस वक्त से पुलिस लड़की की तलाश कर रही थी, इस बाबत भासर पिकेट प्रभारी रविकांत कुमार ने बताया कि लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है. फिलहाल उसकी मेडिकल जांच की प्रक्रिया की जा रही है. बथनाहा से अपह्त युवती सकुशल बरामद सीतामढ़ी. बथनाहा थाने की पुलिस ने बीते दिन अपह्त युवती को सकुशल बरामद कर लिया. थाना के पास से उसकी बरामदगी की गयी है. महिला हेल्प डेस्क प्रभारी आरती कुमारी ने बताया कि इस संबंध में थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 292/25 दर्ज करायी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

