सीतामढ़ी. डुमरा एमओ चंदन कुमार विवादों में घिर गए है. उनके खिलाफ डीलर व बिचौलियों की मदद से अवैध उगाही का आरोप लगाया गया है. उक्त आरोप को लेकर आपूर्ति विभाग ने एक बार फिर डीएम से जांच रिपोर्ट मांगी है. इससे पूर्व भी यानी पांच अगस्त 25 को जांच रिपोर्ट मांगी गई थी. यह रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराने पर विभाग ने डीएम को स्मारित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

