बोखड़ा. पुपरी एसडीएम गौरव कुमार ने मंगलवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न कार्यालयों में अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नही मिलने पर इनके विरुद्ध करवाई की जाएगी. बताया गया कि सोमवार को दिन के 12.45 बजे बाल विकास परियोजना कार्यालय पूरी तरह से बंद था. यहां न तो संबंधित अधिकारी थे और ना ही कोई कर्मी. बंद कार्यालय की तस्वीर सोशल मीडिया ग्रुप पर तेजी से प्रसारित हो रहा था और क्षेत्र के कई लोग सिस्टम की सुस्ती एवं बदहाल व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे थे. बाद में एसडीएम ने प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. वहीं, विभिन्न कार्याें से पहुंचे लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानने के बाद अधिकारी व कर्मियों को ससमय समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ चंद्रकांता कुमारी, सीओ वागीशा प्रियदर्शी व श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विष्णुधर शर्मा समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

