8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी विभागों को लक्ष्य प्राप्ति का मिला निर्देश

समाहरणालय में सोमवार को जिला समिति की बैठक प्रभारी डीएम संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.

डुमरा. समाहरणालय में सोमवार को जिला समिति की बैठक प्रभारी डीएम संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. जिसका उद्देश्य सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध क्रियान्वयन की समीक्षा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश देना था. बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी डीएम ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के समापन में अब सीमित समय शेष है, ऐसे में सभी विभाग तत्परता के साथ कार्य करें. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक प्रत्येक पखवाड़े अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए. साथ ही आरटीपीएस सेवाओं की दैनिक मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए. छोटे एवं सीमांत किसानों से धान अधिप्राप्ति बढ़ाई जाए तथा किसानों को ससमय भुगतान किया जाए. किसानों के निबंधन के लिए नियमित रूप से शिविर आयोजित करने का भी निर्देश दिया गया.

–संस्थागत प्रसव का दैनिक रिपोर्ट देने का निर्देश

स्वास्थ्य एवं कल्याण से जुड़े विषयों पर जोर देते हुए प्रभारी डीएम ने संस्थागत प्रसव से संबंधित दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला स्तरीय टीम द्वारा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का नियमित निरीक्षण किया जाएगा व किसी भी प्रकार की लापरवाही या दोषपूर्ण क्रियान्वयन पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी व कर्मी की जिम्मेदारी तय की जाएगी.

–पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में लायें तेजी

ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. इस क्रम में बताया गया कि आवास योजना की रैंकिंग में जिले की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. वहीं आपदा प्रबंधन से संबंधित विषयों पर प्रभारी डीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगलगी, सर्पदंश, वज्रपात, हिट एंड रन सहित अन्य आपदाओं के पीड़ितों को अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान ससमय एवं बिना किसी कोताही के सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने गड़बड़ी करने वाले सीएससी को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने एवं प्रखंडवार आधार केंद्रों का औचक निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया.

–410 हेल्थ सब सेंटर हुआ क्रियाशील

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि जिले में स्वीकृत कुल 680 हेल्थ सब सेंटरों में से 410 को कार्यशील कर दिया गया है व शेष को शीघ्र फंक्शनल करने हेतु प्रयास जारी हैं. प्रभारी डीएम ने सभी हेल्थ सब सेंटरों को यथाशीघ्र चालू करने का निर्देश दिया. बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सभी अंचल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. साथ ही सामाजिक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पेंशन योजनाओं के क्रियान्वयन को समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया.

–संयुक्त योजना भवन का होगा निर्माण

बैठक में जिला योजना पदाधिकारी ने जानकारी दी कि समाहरणालय परिसर में लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत से संयुक्त योजना भवन का निर्माण प्रस्तावित है, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है. वर्तमान में यह योजना निविदा प्रक्रिया में है तथा शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel