शिवहर: नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभुकों से नगर सभापति राजन नन्दन सिंह ने अपील करते हुए कहा है कि जिन लाभार्थियों ने अब तक अपने आवास की छत ढालने का कार्य पूरा नहीं किया है, वे तुरंत निर्माण कार्य शुरू करें. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अंतिम किस्त का भुगतान केवल उन्हीं लाभुकों को दिया जाएगा, जिन्होंने निर्धारित प्रगति के अनुसार कार्य पूरा कर लिया है.
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि फर्स्ट फेज के 171 लाभुकों में से 80 लोगों ने अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है, जबकि सभी प्रथम किस्त प्राप्त कर चुके हैं. ऐसे मामलों में अगली किस्त रोक दी जाएगी और केवल कार्य की प्रगति के आधार पर ही भुगतान किया जाएगा.
नगर सभापति ने सुभाष पासवान, संजू देवी, लालबाबू पासवान, सुशील राम, इंद्रजीत कुमार, चुन्नू राम, राकेश तिवारी, संतोष कुमार, सोहन कुमार तिवारी सहित कई अन्य लाभुकों का नाम लेते हुए कहा कि भुगतान लेने के बावजूद इन लोगों ने निर्माण पूरा नहीं किया है. ऐसी स्थिति में इनके भुगतान पर भी ग्रहण लग सकता है.उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना (शहरी) का मुख्य उद्देश्य शहरी गरीबों को शौचालय, पानी, बिजली, रसोई सहित सभी मूलभूत सुविधाओं से युक्त पक्का घर उपलब्ध कराना है. पहले इस योजना की अंतिम तिथि वर्ष 2022 तय थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 दिसंबर 2025 कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

