रीगा. थाना क्षेत्र के बराही गांव में मोमोज उधार देने से मना करने पर दुकानदार को रॉड व लाठी-डंडा से हमला कर जख्मी कर दिया. जख्मी नरेश राउत के पुत्र विकास कुमार का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में गांव के दीपलाल महतो, विनोद महतो, कंचन देवी, लालबाबू महतो, जिलेबिया देवी, गीता देवी आदि को आरोपित किया है. बचाने आयी पत्नी से मारपीट करने व उसके गले से मंगलसूत्र तथा घर में घुसकर 50 हजार रुपये लूटने का भी आरोप लगाया है. शराब के नशे में हल्ला हंगामा करते गिरफ्तार रीगा. थाना क्षेत्र के रेवासी गांव में गुरुवार की शाम शराब के नशे में हल्ला हंगामा करते एक व्यक्ति को डायल 112 पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गांव के राजीनंदन राम के पुत्र प्रमोद राम के रुप में की गयी है. इस संबंध में सोहन राम के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

