सोनबरसा. सीमावर्ती नेपाल के सर्लाही जिले की पुलिस और आर्म्ड पुलिस फोर्स की ज्वाइंट टीम ने लालबंदी नगरपालिका के चुरे इलाके में अलग-अलग जगहों पर करीब 35 बीघा ज़मीन पर लगी अवैध गांजे की खेती को उखाड़कर नष्ट कर दिया है. लालबंदी नगरपालिका वार्ड नंबर 14 के हट्टीसुधे प्रताटोल में 15 बीघा, 9 कट्ठा और मछली डोभन शिर समेत चुरे इलाके में अलग-अलग जगहों पर लगी बड़ी मात्रा में गांजे की खेती को उखाड़कर नष्ट कर दिया गया है. जिला पुलिस ऑफिस सर्लाही के मुताबिक, बड़ी संख्या में नेपाल पुलिस और आर्म्ड पुलिस फोर्स डोभन शिर समेत चुरे इलाके में अलग-अलग जगहों पर लगी बड़ी मात्रा में गांजे की खेती को खत्म करने के लिए 35 बीघा इलाके में लगे 1.80 हजार से ज़्यादा गांजे के पौधों को उखाड़ कर नष्ट कर दिया है. सर्लाही जिला के इन्फॉर्मेशन ऑफिसर और डीएसपी सरोज राय ने बताया कि ड्रग्स कंट्रोल करने के कैंपेन के तहत सिक्योरिटी वाले गैर-कानूनी खेती को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं. सर्लाही के चुरे इलाके में ऐसी गैर-कानूनी खेती की सूचना बार-बार मिल रही है, इसलिए अब तक 70 ऐसी गैर-कानूनी खेती की जानकारी मिली है. डीएसपी ने कहा कि गैर-कानूनी तरीके से ड्रग्स की खेती की घटना से लोकल लेवल पर ड्रग्स के प्रोडक्शन और तस्करी को कंट्रोल करने में सुरक्षा एजेंसियों की एक्टिविटी बढ़ गयी है और पुलिस ज़रूरी जांच जारी रखे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

