10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहीं संभले, तो छिन जाएगा वोट, फिर राशन कार्ड व जमीन का अधिकार: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को कहा कि अब हम सब नहीं संभले, तो पहले वोट उसके बाद राशन कार्ड, जमीन व सारे अधिकार छिन जायेंगे.

सीतामढ़ी/बैरगनिया. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को कहा कि अब हम सब नहीं संभले, तो पहले वोट उसके बाद राशन कार्ड, जमीन व सारे अधिकार छिन जायेंगे. हिंदुस्तान का पूरा धन अडानी व अंबानी को दिया जा रहा है. गरीबों व कमजोर की जमीन अधिग्रहण कर बड़ी-बड़ी कंपनियों को दी जा रही है. राहुल ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं हरियाणा में वोट की चोरी पकड़ी है. वह वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बैरगनिया नगर के पटेल चौक पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में हम जीते थे. विधानसभा चुनाव में गायब ही हो गए. उनका कहना था कि जिस भी विस क्षेत्र में नए वोटर जुड़े, वहां भाजपा जीती. उन्हें वोट चोरी की शंका हुई. कर्नाटक में एक विधानसभा क्षेत्र में वोटर की जांच की, तो एक लाख फर्जी वोटर मिले. उस क्षेत्र से भाजपा जीती, तो छह क्षेत्रों से कांग्रेस की जीत हुई थी. बिहार की होशियार जनता वोट चोरी नहीं होने देगी. संविधान अांबेडकर ने दिया है, जो एक पवित्र किताब है.

बिहार में खटारा हो चुकी है एनडीए की सरकार : तेजस्वी

पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है, चाचा (नीतीश कुमार) की अब वैसी स्थिति नहीं है कि वह बिहार संभाल सकें. एनडीए की सरकार खटारा हो चुकी है. पढ़ाई, दवाई, सुनवाई व कार्रवाई के लिए अच्छी सरकार बनानी है. कहा कि उनकी बनी, तो घूसखोरी पर लगाम लगेगी. भ्रष्टाचार खत्म होगा. इन समस्याओं से मुक्ति चाहते हैं, तो सत्ता बदलिए. कहा कि सरकार बनने पर गरीबी व पलायन को रोकेंगे. लाखों बेरोजगारों को नौकरी देंगे.

वोटर लिस्ट से 65 लाख अपनों का नाम काटा : दीपांकर

भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि दो माह से बिहार में एसआइआर का कड़ा हमला चल रहा है. भाजपा का कहना है कि बिहार में बहुत सारे विदेशी आ चुके हैं. पाकिस्तानी व नेपाली की पहचान कर वोटर लिस्ट से नाम नहीं काटा गया है. सिर्फ 65 लाख अपनों का नाम कटा है. सूबे के मिंटू पासवान को सुप्रीम कोर्ट में जाकर बताना पड़ा कि वह जिंदा है. उसे वोटर लिस्ट में मृत करार दिया गया है. सभा का संचालन कांग्रेेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने किया. वहीं, मंच पर वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, शकील अहमद खान, पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel