10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता अधिकार यात्रा की तैयारियों को लेकर महागठबंधन की बैठक

राजद जिला कार्यालय में बुधवार को जिलाध्यक्ष उपेंद्र पासवान की अध्यक्षता में महागठबंधन के सभी समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई.

शिवहर: राजद जिला कार्यालय में बुधवार को जिलाध्यक्ष उपेंद्र पासवान की अध्यक्षता में महागठबंधन के सभी समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव के आगमन की तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष नूरी बेगम एवं कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहम्मद असद ने कहा कि आगामी 27 व 28 अगस्त को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के आगमन पर जोरदार स्वागत करने का निर्णय लिया गया. यह यात्रा मुजफ्फरपुर होते हुए 27 अगस्त को सीतामढ़ी पहुंचेगी और शिवहर सीमा के सावा सरसौला से गुजरेंगी तथा बैरगनिया पहुंचेंगे. राजद जिलाध्यक्ष उपेंद्र पासवान ने कहा कि यह ऐतिहासिक पैदल पुरनहिया में कुछ गांव होते हुए पूर्वी चंपारण क्षेत्र में प्रवेश करेंगी. राजद नेता राकेश झा ने कहा कि मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सीतामढ़ी में आ रहे है. राजद के युवा नेता नवनीत कुमार झा ने कहा कि मतदाता अधिकार यात्रा वोट चोरी और एसआईआर के खिलाफ एकजुट होकर जनआंदोलननुमा मार्च में बड़ी संख्या में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं हमारे नेता तेजस्वी यादव व मुकेश सहनी को भव्य स्वागत किया जाएगा. मौके पर वीआईपी जिलाध्यक्ष अमलेश कुमार साहनी, राधाकांत गुप्ता, नौशाद आलम, वशिष्ठ राउत, राजद युवा जिलाध्यक्ष विनोद राय, राजद नगर अध्यक्ष अशरफ अली समेत कई महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel