9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा शुरू

नगर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज समेत आरएसएस साइंस कॉलेज व आरएसएस महिला कॉलेज में गुरुवार से स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा शुरू हुई. पहले

सीतामढ़ी. नगर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज समेत आरएसएस साइंस कॉलेज व आरएसएस महिला कॉलेज में गुरुवार से स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा शुरू हुई. पहले दिन की परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण रही. किसी भी परीक्षा केंद्र से कदाचार के आरोप में किसी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं आयी. सत्र 2022-25 की परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रो डॉ ओमप्रकाश राय के निर्देशन में थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. कॉलेज के मुख्य गेट, कॉलेज के अंदर खेल मैदान प्रवेश द्वार पर बनाये गये चेक पोस्ट व परीक्षा भवन के मुख्य द्वार पर सख्त चेकिंग की गयी. परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि गोयनका कॉलेज में कुल आठ कॉलेज का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. प्रथम पाली में भौतिक, गृहविज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, हिंदी, संगीत एवं द्वितीय पाली में जंतु विज्ञान, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, समाजशास्त्र व दर्शनशास्त्र विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. माइकिंग व मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं. पूरी परीक्षा के दौरान चिकित्सक की टीम मौजूद रहेंगे. परीक्षा नियंत्रक डॉ शर्मा के मुताबिक प्रथम पाली में 1653 में से 1626 व द्वितीय पाली में 780 में 771 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं, साइंस कॉलेज में पहली पाली में 1653 में 1626 व दूसरी पाली में 780 में 771 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इधर, आरएसएस महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र दोनों पालियों में कुल 1167 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और दोनों पालियों को मिलाकर कुल 24 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel