सुरसंड. थानांतर्गत कुम्मा शनिचर बाजार के समीप एनएच 227 पर मंगलवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बच्ची की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृत बच्ची इकरा फातमा (चार वर्ष) कुम्मा पंचायत के इस्लामपुर टोल वार्ड संख्या एक निवासी मो अनवारुल हक की पुत्री थी. हालांकि घटना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए निजी चिकित्सक के यहां ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इधर, घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु पुअनि राजीव कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की. वहीं मृत बच्ची के परिजन पोस्टमार्टम कराने व आवेदन देने से इंकार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है