शिवहर: जिला व्यवहार न्यायालय स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) के सचिव ललन कुमार रजक ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित अंतिम मतदाता सूची से बाहर रह गए व्यक्तियों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जा रही है. इसके लिए न्यायालय में अपील दाखिल करने हेतु जिले के सभी प्रखंडों में पारा विधिक स्वयंसेवक (पीएलवी) और पैनल अधिवक्ता को प्रतिनियुक्त किया गया है. इच्छुक व्यक्ति अपने प्रखंड स्तर पर पीएलवी से सहायता प्राप्त कर सकते हैं या डीएलएसए के निःशुल्क टोल फ्री नंबर 7070092435 पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने प्रखंड स्तरीय सहायता के लिए नंबर जारी किया है.जिसमें तरियानी प्रखंड के मेनका कुमारी 9153072296, संजीत कुमार 9939889117, मोहन कुमार 9471222236, डुमरी कटसरी प्रखंड के मालती कुमारी 8083753682, रामकृष्ण विकास 7004598468, चंदन कुमार साह 6299722408, शिवहर प्रखंड के आशिया खातून 9135442734, संतोष कुमार 7016135466, अनिल राम 7277702941, पुरनहिया प्रखंड के ज्योतिकुमारी 7294838819, रोशन कुमार सिंह 9507979978, गुड्डू कुमार 9123205688, पिपराही प्रखंड के राकेश बैठा 7004163762, पूनम कुमारी 9504062979, मुकेश कुमार 9693878747 का नंबर जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

