14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हवाईअड्डा मैदान में चार दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता संपन्न, विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित

जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय स्थित हवाईअड्डा मैदान में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हो गया.

डुमरा. खेल विभाग, शिक्षा विभाग, राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय स्थित हवाईअड्डा मैदान में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन साइक्लिंग रेस प्रतियोगिता हुआ, जिसमें अंडर-14 बालक वर्ग साइक्लिंग में प्रथम गंभीर कुमार बाजपट्टी, द्वितीय नवीन कुमार डुमरा व तृतीय रितेश कुमार बथनाहा तो अंडर-14 बालिका वर्ग में प्रथम वंदना कुमारी रुन्नीसैदपुर, शुभम कुमारी बथनाहा व तृतीय खुशबू कुमारी सोनबरसा विजेता रही. वहीं अंडर-16 बालिका वर्ग में प्रथम प्रियांचल, द्वितीय विनिता कुमारी व तृतीय गुंजा कुमारी तो अंडर-16 बालक वर्ग में प्रथम नीरज कुमार सुप्पी, द्वितीय मनीष कुमार, नानपुर व तृतीय राहुल कुमार बाजपट्टी विजेता बने. कबड्डी अंडर-14 बालिका वर्ग फाइनल मैच डुमरा ने 75 अंक व रीगा 06 अंक अर्जित किया. डुमरा 69 अंक से विजयी हुआ. अंडर-14 बालक डुमरा 59 अंक एवं सोनबरसा 12 अंक अर्जित किया, जिसमें डुमरा 47 अंकों से विजयी हुआ. अंडर-16 बालक वर्ग में पुपरी 25 अंक व रुन्नीसैदपुर ने 48 अंक प्राप्त कर 23 अंको से विजयी हुआ. वहीं अडर-16 बालिका वर्ग में रुन्नीसैदपुर तीन अंक ही प्राप्त कर सका एवं विजेता टीम डुमरा 47 अंक प्राप्त कर 44 अंकों से विजयी हुआ. विजेता खिलाड़ियों को अधिकारियों ने कप प्रदान कर सम्मानित किया. मौके पर एसडीसी सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा मो इस्लाम, एसडीसी आशुतोष श्रीवास्तव, डीपीओ प्रियदर्शी सौरभ व जिला समन्वयक आलोक रंजन समेत अन्य मौजूद थे. बॉक्स के लिए :- — 22 अगस्त को ट्रॉफी गौरव यात्रा का होगा आयोजन डुमरा. 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर के ऐतिहासिक धरती पर आठ देशों के हॉकी के महारथियों के बीच चैंपियनशिप का महा मुकाबला हीरो एशिया कप का आयोजन किया जाएगा. उक्त आयोजन के क्रम में ट्रॉफी गौरव यात्रा का आयोजन 22 अगस्त को 11 बजे पूर्वाह्न से डुमरा हवाई अड्डा मैदान में किया जाएगा. ट्रॉफी गौरव यात्रा के सफल आयोजन को लेकर डीएम रिची पांडेय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय प्रशाखा, जिला जन संपर्क पदाधिकारी व जिला नजारत उप समाहर्ता समेत अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel