26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट मामले में चार बदमाश गिरफ्तार

स्थानीय थाने की पुलिस ने शुक्रवार को त्वरित कार्रवाई कर फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट मामले में संलिप्त चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

बोखड़ा. स्थानीय थाने की पुलिस ने शुक्रवार को त्वरित कार्रवाई कर फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट मामले में संलिप्त चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों में थाना क्षेत्र के थरुहट गांव निवासी रामदेव सहनी का पुत्र कमलेश कुमार, मनोज मंडल का पुत्र कन्हैया कुमार तथा उखड़ा गांव निवासी सुमित तिवारी का पुत्र अमरीश कुमार एवं नागेंद्र तिवारी का पुत्र रंजन कुमार शामिल है. पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता ने शनिवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयोग किया गया पिस्टल, एक गोली का खोखा, गोली से बना अंगूठी, लूटा गया हीरो स्पलेंडर बाइक(बिना रजिस्ट्रेशन के), लूटा गया तीन मोबाइल, लूट के 2700 रुपया तथा घटना में प्रयुक्त प्लसर बाइक(बीआर 06डीजे 7389) बरामद किया गया है. 21 फरवरी 2025 की शाम समस्ता फाइनेंस प्रालि के फील्ड अफसर राजन कुमार व राजा कुमार से ग्राम पतनुका श्मशान के पास पिस्टल का भय दिखाकर इन बदमाशों ने करीब 67 हजार रुपये, तीन मोबाइल तथा बाइक लूटा था. इस सूचना पर तत्काल टीम का गठन कर भौतिक सत्यापन तथा मानवीय व तकनीकी जानकारी एकत्र कर घटना के 12 घंटे के अंदर इन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. लूटी गयी बाइक को गड्ढा खोदकर छिपाया गया था. इस संदर्भ में आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सभी चार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार, प्रपुअनि कुमार गौरव सिन्हा, पीटीसी सरोज कुमार, सिपाही रामलाल कुमार, नीतीश कुमार शामिल रहे. बकौल एसडीपीओ, इस उल्लेखनीय कार्य को लेकर टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा भेजी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें