पुपरी. स्थानीय राजबाग युवा संस्थान के तत्वावधान में सोमवार को राजबाग खेल मैदान में राजबाग फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. नगर परिषद के सभापति ब्रजेश कुमार जालान ने डुमरा एवं ठेंगौल फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त व किक मार कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. मैच में डुमरा की टीम ने माधव कुमार के एकमात्र गोल की बदौलत ठेंगौल की टीम को एक-शून्य से हराया. सोमवार को ही खेले गये दूसरे मैच में राजबाग की टीम ने कप्तान नागेश्वर कुमार के द्वारा किये गये एकमात्र गोल से जाले की टीम को एक-शून्य से पराजित किया. मैच के रेफरी मो आफताब, लाइंसमैन मो गुलज़ार मंसूरी व मो मुर्तुजा थे. मौके पर राजबाग युवा संस्थान के संस्थापक अतुल कुमार, नगर पार्षद श्याम राज, नारायण ठाकुर, बिलटू कापर, देवक पंडित, सत्ती लाल व रविंद्र ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है