12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल श्रम व बाल तस्करी से नेपाल, मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी के पांच बच्चे मुक्त

अलग-अलग दुकान में नेपाल सहित अन्य जिला से नाबालिग बच्चों को लाकर बाल श्रम करवाने की सूचना मिली थी.

सोनबरसा. बाल श्रम एवं बाल तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए सीतामढ़ी पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट एवं एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन बचपन बचाओ आंदोलन के द्वारा वरीय पुलिस उपाधीक्षक सह नोडल पदाधिकारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट मो नजीब अनवर के निर्देशन के आलोक में प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में छापेमारी कर विभिन्न व्यवसायों में बाल श्रम व बाल तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर पांच बच्चों को मुक्त करवाया गया है. अलग-अलग दुकान में नेपाल सहित अन्य जिला से नाबालिग बच्चों को लाकर बाल श्रम करवाने की सूचना मिली थी. जिसके उपरांत वरीय पुलिस उपाधीक्षक मो नजीब अनवर के निर्देशन में गठित टीम का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक सह सदस्य एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट सुशील कुमार सिंह ने किया. वही टीम में शामिल एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के प्रतिनिधि मुकुंद कुमार चौधरी, स्थानीय थाना के सब इंस्पेक्टर श्याम जी कुमार, एपीओ शिव शंकर ठाकुर एवं पुलिस टीम ने बाल श्रम के खिलाफ मुख्यालय बाजार के अलग अलग प्रतिष्ठानों से कुल 5 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया है. इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक सह सदस्य एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट सुशील कुमार सिंह ने बताया की मुक्त करवाए गए बच्चे नेपाल, मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी जिला के रहने वाले है. बाल श्रम एवं बाल तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए निरंतर अभियान जिलाभर में चलाया जायेगा. विदित हो की इन मुक्त बच्चों को आगे की प्रक्रिया व आवश्यक करवाई हेतु बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. साथ ही इन बच्चों से बाल श्रम करवाने वाले नियोजकों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. इस संदर्भ में वरीय पुलिस उपाधीक्षक ( मुख्यालय) सह नोडल पदाधिकारी मो नजीब अनवर ने बताया की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट एवं एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन बचपन बचाओ आंदोलन के बीच सहयोगात्मक प्रयास बच्चों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है. बाल श्रम एवं बाल तस्करी के खिलाफ निरंतर थाना क्षेत्र के दुकानों प्रतिष्ठानों में की जा रही कारवाई का उद्देश्य बच्चों को बाल श्रम से बचाने एवं समुदाय के सदस्यों के बीच जागरूकता पैदा कर बाल श्रम एवं बाल तस्करी मुक्त थाना क्षेत्र की परिकल्पना साकार करना है. साथ ही बाल श्रम किसी भी हाल में थाना क्षेत्र के दुकान प्रतिष्ठानों में बर्दास्त नही किया जाएगा. बाल श्रम करवाने पर प्रतिष्ठान संचालकों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel