मेजरगंज. गुप्त सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने रविवार की शाम थाना क्षेत्र के डंगराहा श्रीरामपुरी में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में चूलाई शराब बनाने वाले उपकरण के साथ अवैध धंधे में शामिल तीन सहोदर भाई समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में स्थानीय मुकेश कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह व साजन सिंह का नाम शामिल है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि 201 लीटर चूलाई शराब, गैस चूल्हा, रेगुलेटर, ड्रम व तसला बरामद किया गया है. वहीं गिरफ्तार चारों के विरुद्ध सोमवार को स्थानीय थाना में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. –24 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार मेजरगंज. इधर, स्थानीय पुलिस ने रविवार की देर शाम 24 लीटर नेपाली शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों तस्कर की पहचान मुख्यालय बाजार निवासी प्रदीप महतो व सुनील राम के रूप में की गई. इस संबंध में सोमवार को स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है