सुरसंड.
स्थानीय सरयू हाइस्कूल के खेल मैदान में आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन शनिवार को अग्निशामक दल द्वारा कैडेट्स को आग लगने के कारण, उपाय, विभिन्न प्रकार के अग्निशामक यंत्रों व आग लगने पर 101/102 नंबर डायल करके सावधानी व सूझबूझ से आग पर काबू पाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. सहयोगी रघु कुमार यादव, रमेश कुमार, राहुल कुमार व सेराज अहमद ने सिलेंडर में लगी आग व अग्निशामक मशीन के लाइव डिमोंसट्रेशन से कैडेट्स को आश्चर्यचकित कर दिया. आइजीबीसी के कैडेट्स ने अपने मधुर गीतों से पूरे परिसर को संगीतमय बना दिया. इस टीम का नेतृत्व बीएचएम सजन तमांग, सूबेदार विकास राय, जीसीआई निधि व सीनियर अंडर ऑफिसर करणवीर महाराज ने किया. 2 बिहार बटालियन एनसीसी, मुजफ्फरपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल के चट्टोपाध्याय व कर्नल विक्रम अजीत सिंह के नेतृत्व व सूबेदार मेजर अश्विनी कुमार के निर्देशन में कार्यालय संबंधी प्रपत्रों को मुख्य क्लर्क सतीश कुमार व प्रेम प्रकाश, उपेंद्र कुमार यादव, साजन कुमार व सोनू कुमार संभाल रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

