पुपरी. नगर के सिंगियाही निवासी मो मोख्तार एंड संस प्रालि के निदेशक मो इजहार आलम की शिकायत पर नानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें नानपुर के कोयली निवासी राजदेव, राधेश्याम एवं बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रतवारा गांव निवासी जयराम झा को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी के मुताबिक, निदेशक की कंपनी का स्पेशल जनता खांटी बीड़ी नामक ब्रांड है. जिनका ट्रेडमार्क एवं कलात्मक कृति का वैधानिक स्वामित्व कंपनी के पास है. बाजार में इस ब्रांड का व्यापक पहचान, प्रतिष्ठा व उपभोक्ताओं में विश्वास है. इस बीच उन्हें जांच व विश्वसनीय सूचना मिली कि आरोपीगण अवैध रूप से नकली बीड़ी के रैपर, पैकिंग, सामग्री तथा लेबल का भंडारण, वितरण एवं विक्रय कर रहा है. जिन पर निदेशक की उक्त कंपनी के पंजीकृत ब्रांड स्पेशल जनता स्पेशल खांटी बीड़ी से मिलता जुलता व भ्रम उत्पन्न करने वाला ट्रेडमार्क, लेबल एवं कलात्मक कृतियां अंकित है. जिससे आम जनता को धोखे में रख कर नकली उत्पाद को असली बनाकर बेचा जा रहा है. प्राथमिकी में पुलिस से कार्रवाई की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

