सीतामढ़ी. प्रतिबंधित नशीली दवा कोरेक्स बरामदगी मामले में नगर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में पुनौरा थाना क्षेत्र के पुनौरा वार्ड नंबर दो निवासी गणेश प्रसाद एवं परसौनी थाना क्षेत्र के परशुरामपुर वार्ड नंबर 10 निवासी अविनाश गुप्ता को आरोपित किया गया है. पुलिस ने मामले में गिरफ्तार आरोपित अविनाश गुप्ता को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मालूम हो कि पुलिस छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवा, इंजेक्शन समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया था. नगर उद्यान की साफ-सफाई व सुरक्षा इंतजाम का आग्रह सीतामढ़ी. जिला कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील एवं प्रदेश प्रतिनिधि मो शम्स शाहनवाज ने सोमवार को प्रभारी डीएम संजीव कुमार से मिलकर जन सरोकार के मुद्दों पर विचार विमर्श किया. सर्वप्रथम नव वर्ष के मद्देनज़र सीता कुंज नगर उद्यान की साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था का बंदोबस्त करने का आग्रह किया. साथ ही अतिक्रमण हटाने के क्रम में सर्दी के मौसम में सड़क किनारे सालों से बसे झुग्गी झोपड़ियों को हटाने से पूर्व वैकल्पिक रिहायशी इंतजाम करने की गुजारिश की. मौके पर सदर एसडीओ भी मौजूद थे. कांग्रेस नेताओं ने शीतलहर के दौरान गरीब गुरबा जरूरतमंदों के बीच जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कंबल वितरण की सराहना की. 12 कांडों में जब्त 618.195 लीटर जब्त शराब का विनष्टीकरण बेला. सोमवार को स्थानीय थाना परिसर में 12 कांडों में जब्त कुल 618.195 लीटर देसी व विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया. इस मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सीओ मोनी कुमारी, थानाध्यक्ष अचल अनुराग समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे. विनष्ट किये गये शराब में 597 लीटर नेपाली सौंफी तथा 21.195 लीटर विदेशी शराब शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

