रुन्नीसैदपुर. प्रखंड अंतर्गत गाढ़ा थाना क्षेत्र के समहुति गांव निवासी पंकज कुमार के विरुद्ध स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपित पर अपनी पत्नी संगीता देवी की हत्या करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पंकज कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मृतका के पिता शिवहर जिने के मीनापुर बलहा निवासी चुल्हाई महतो के लिखित बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बाजार गयी महिला व उसके पुत्र को घेरकर पीटा, चार नामजद रुन्नीसैदपुर. महिंदवारा थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी स्व लालू सहनी की पत्नी फूलों देवी ने मारपीट कर जख्मी कर देने व नगदी एवं सोने की चेन छीन लेने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के डुमरा शिव मंदिर निवासी महेश मंडल के पुत्र सुजीत मंडल, रामेश्वर मंडल के पुत्र दिलीप मंडल, महेश मंडल की पत्नी रेखा देवी व महेश मंडल की पुत्री हीरा कुमारी को आरोपित किया गया है. आरोपितों पर बाजार में फल-सब्जी खरीदने के दौरान अचानक घेरकर मारपीट कर जख्मी करने व बचाव में आये पुत्र के साथ भी मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. गले से सोने की चेन, एक मोबाइल व पुत्र के जेब से 30 हजार रूपये छीन लेने का आरोप भी लगाया गया है. बेलसंड के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया गया. वर्षों से फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार बैरगनिया. थाना क्षेत्र के डुमरवाना निवासी डा सुरेंद्र झा के पुत्र धनंजय कुमार को सोमवार को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार ने बताया कि आरोपित पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है