Sitamarhi : सीतामढ़ी. नगर के मेला रोड़ वार्ड नंबर 20 में शनिवार की दोपहर में दो गुटों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान धक्का के बाद गिरने से एक बुर्जुग की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के शंकर चौक वार्ड नंबर 11 निवासी 70 वर्षीय पुत्र रामउग्रह प्रसाद पिता स्व सत्यनारायण प्रसाद के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, पिंकी कुमारी पति अनिल कुमार उर्फ अरुण कुमार का जमीनी विवाद रामउग्रह प्रसाद के साथ दो महीने से चल रहा था. एक महीने पहले मारपीट के बाद स्थानीय थाने में रामउग्रह प्रसाद ने आवेदन दिया था. बाद में एक आवेदन सीओ रीगा को दिया गया. सीओ के आदेश पर शनिवार को सरकारी अमीन मनीष कुमार के नेतृत्व में चार अमीन का एक दल वहां पहुंचकर जमीन की मापी कर रहा था. इसी दौरान दोनों गुट के लोगों के बीच कहासुनी व मारपीट होने लगी. जिसके कारण वृद्ध रामउग्रह प्रसाद को अनिल कुमार उर्फ अरुण कुमार मुक्का से सीने पर मारकर जमीन पर गिरा दिया. तत्काल परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. बड़े भाई रामानंद प्रसाद, जगन्नाथ प्रसाद ने बताया कि दोनों भाई का 23-23 डिसमल जमीन है. जिसमें से 10 डिसमिल जमीन पिंकी कुमारी को रजिस्टर्ड कर दिया था. लेकिन आरोपी के द्वारा अपने जमीन से हटकर मेरे भाई की जमीन पर जबरदस्ती दीवाल बना लिया है. इसी बात को लेकर दो महीनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. जिसके कारण छोटा भाई थाना में भी आवेदन दिया गया था. बावजूद इसके आरोपी जबरदस्ती जमीन पर दीवाल बनाने का काम कर रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है