26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बथनाहा को बाल विवाह मुक्त प्रखंड बनाने को कवायद शुरू

प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय कक्ष में सोमवार को बीडीओ राजाराम पासवान की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई.

बथनाहा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय कक्ष में सोमवार को बीडीओ राजाराम पासवान की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई. बीडीओ श्री पासवान व सीडीपीओ रीमा कुमारी ने बच्चों के अधिकार और कल्याण की रक्षा के लिये बाल संरक्षण समिति के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गयी. बीडीओ श्री पासवान ने बाल संरक्षण के लिए सभी हितधारक को अपनी जिम्मेदारी के साथ काम करने की अपील की. उन्होंने बाल शोषण पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिये वार्ड एवं पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की मासिक बैठक निर्धारित तिथि को करवाने के लिये टीम का मार्गदर्शन किया. सीडीपीओ रीमा कुमारी ने बाल विवाह, बाल तस्करी व बाल दुर्व्यपार से बच्चों को मुक्त करवाने के साथ उनके पुनर्वास से संबंधित प्रावधानों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया की बाल विवाह पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए निरंतर प्रखंड क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जरूरत है बाल श्रम व बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ लोग जागरूक होकर स-समय सूचना दें.

बैठक में बाल विवाह मुक्त प्रखंड की परिकल्पना को साकार करने के लिये एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) की पहल से महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुआ. अब प्रखंड के वार्ड और गांव में किसी भी विवाह से पहले आगनबाड़ी सेविका सह संयोजक, वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के द्वारा सर्वेक्षण पंजी से जन्म तिथि लड़का और लड़की का सत्यापन किया जाएगा. बचपन बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधी के अनुरोध पर बीडीओ व सीडीपीओ ने प्रखंड की सभी आगनबाड़ी सेविकाओं को सत्यापन करने का निर्देश दिया. बैठक में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के नेतृत्व में बाल संरक्षण समिति के सदस्यों के सहयोग से टीम द्वारा बाल श्रम के खिलाफ विभिन्न दुकान प्रतिष्ठानों में निरक्षण कर रोको-टोको अभियान माह में दो बार चलाने एवं प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी विद्यालय में माह में एक बार बाल शोषण के विरुद्ध जागरूकता सत्र छात्र छात्राओं के बीच शिक्षक सह सदस्य बाल संरक्षण समिति के नेतृत्व में आयोजित करने का प्रस्ताव पारित हुआ. बैठक में बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी संध्या रानी, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) के प्रतिनिधि मुकुंद कुमार चौधरी, अदिथि संस्था के आफ्टर केयर गूंजा कुमारी, महिला प्रयवेक्षिका कुमारी शर्मिला, रानी कुमारी, नीतू कुमारी व कुमारी अर्चना समेत अन्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें