बैठक में बाल विवाह मुक्त प्रखंड की परिकल्पना को साकार करने के लिये एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) की पहल से महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुआ. अब प्रखंड के वार्ड और गांव में किसी भी विवाह से पहले आगनबाड़ी सेविका सह संयोजक, वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के द्वारा सर्वेक्षण पंजी से जन्म तिथि लड़का और लड़की का सत्यापन किया जाएगा. बचपन बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधी के अनुरोध पर बीडीओ व सीडीपीओ ने प्रखंड की सभी आगनबाड़ी सेविकाओं को सत्यापन करने का निर्देश दिया. बैठक में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के नेतृत्व में बाल संरक्षण समिति के सदस्यों के सहयोग से टीम द्वारा बाल श्रम के खिलाफ विभिन्न दुकान प्रतिष्ठानों में निरक्षण कर रोको-टोको अभियान माह में दो बार चलाने एवं प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी विद्यालय में माह में एक बार बाल शोषण के विरुद्ध जागरूकता सत्र छात्र छात्राओं के बीच शिक्षक सह सदस्य बाल संरक्षण समिति के नेतृत्व में आयोजित करने का प्रस्ताव पारित हुआ. बैठक में बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी संध्या रानी, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) के प्रतिनिधि मुकुंद कुमार चौधरी, अदिथि संस्था के आफ्टर केयर गूंजा कुमारी, महिला प्रयवेक्षिका कुमारी शर्मिला, रानी कुमारी, नीतू कुमारी व कुमारी अर्चना समेत अन्य शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है