25.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम पर्व में पूर्णतः डीजे पर प्रतिबंध और धारदार शस्त्र का नहीं करें प्रदर्शन

ताजिया जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के धारदार शस्त्र तलवार, चाकू आदि का प्रदर्शन नहीं करें तथा सभी प्रकार के शोभा यात्रा, जुलूस के संचानल के दौरान संबंधित समिति के द्वारा शिवहर अनुमंडल पदाधिकारी से अनुज्ञप्ति (लाईसेंस) प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे.

शिवहर: गुरुवार को एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने मुहर्रम पर्व को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए शिवहर जिलावासियों से अनुरोध कर मुहर्रम पर्व में आयोजित होने वाले ताजिया जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के धारदार शस्त्र तलवार, चाकू आदि का प्रदर्शन नहीं करें तथा सभी प्रकार के शोभा यात्रा, जुलूस के संचानल के दौरान संबंधित समिति के द्वारा शिवहर अनुमंडल पदाधिकारी से अनुज्ञप्ति (लाईसेंस) प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही एसएसपी ने सख्त निर्देश देते हुए यह भी कहा कि गैर लाईसेंसी जुलूस पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा और ताजिया जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के डीजे पर भी पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. कहा कि ताजिया जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार उत्तेजक, भड़काउ व अश्लील गाना, नारेबाजी तथा किसी भी राजनैतिक पार्टी, व्यक्ति से संबंधित गानों का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया है.उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार के धार्मिक भावनाओं को आहात करने वाले फोटो, वीडियो रिर्स आदि को ना पोस्ट करें और ना ही उसे आगे शेयर करें.कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने से बचें और ऐसा करने पर आपके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने अप्रिय घटना होने पर जिला नियंत्रण कक्ष- 06222- 257060/ 2507061, पुलिस नियंत्रण कक्ष- 06222- 257088/8709250965,शिवहर अनुमंडल पदाधिकारी- 9473191493, शिवहर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी- 9431800080 से संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel