शिवहर: डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने गुरुवार को जीरोमाइल चौक स्थित निर्माणाधीन स्व.कमलेश्वरी नंदन सिंह सरकारी बस स्टैंड का निरीक्षण किया गया. इस दौरान डीएम ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी नीलम स्वेता एवं संबंधित संवेदक को बस स्टैंड के अधूरे कार्यों असैनिक कार्य, रंग- रोगन, नाला निर्माण कार्य एवं पहुंच पथ निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही डीएम ने बस स्टैंड भवन एवं परिसर में बिजली से संबंधित कार्य को लेकर ट्रांसर्फामर एवं बिजली पोल आदि का अधिष्ठापन कार्य को बिना देरी पूरा करने का निर्देश दिया. तथा बस स्टैंड एवं आस-पास के भू- भागों से जल निकासी की व्यवस्था के लिए एनएच- स्थित महनद पुल तक नाला निर्माण कार्य के लिए योजना प्रस्तावित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

