21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : धूमधाम से मनी दिवाली, परिवार संग उत्साह व उमंग में डूबे रहे लोग

सोमवार को सनातन हिंदू दर्शन के सबसे बड़े त्योहारों में से एक शुभ दीपावली धूमधाम से मनायी गयी.

– देर रात तक होती रही आतिशबाजी

सीतामढ़ी.

सोमवार को सनातन हिंदू दर्शन के सबसे बड़े त्योहारों में से एक शुभ दीपावली धूमधाम से मनायी गयी. बच्चे, किशोर व युवा देर रात तक आतिशबाजी में डूबे रहे. शहर समेत जिले भर के तमाम गांव और टोले रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमग करता रहा. हर घर में तथा हर मंदिर में श्रद्धा पूर्वक मां लक्ष्मी की पूजा की गयी. हर घर में एक से बढ़कर एक पकवान बनाये गये. देर रात तक खाने-खिलाने का सिलसिला चलता रहा. वहीं, कई जगहों पर काली पूजनोत्सव की शुरुआत की गयी. इससे पूर्व सुबह से ही लोग घर-आंगन को सजाने-संवारने में जुटे रहे. बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने दिन भर उपवास रखकर शाम को उचित समय पर विधि-विधान से मां लक्ष्मी, गणेश एवं कुबेर की पूजा-अर्चना की. विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की गयी. इससे पूर्व सुबह से ही शहर समेत जिले भर के बाजार खुल गये. शाम ढ़लने के पूर्व तक बाजारों में दीपावली की खरीदारी को लेकर काफी भीड़ देखी गयी. सभी के सभी रंग-बिरंगे नये परिधानों में सज-धजकर दीपावली के उमंग और उत्साह में डूबे दिखे. एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनायें देने का सिलसिला चलता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel