8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य स्तरीय रैंकिंग में जिले की स्थिति बेहतर, डीएम ने कहा-, टीम वर्क का परिणाम

सोमवार को समाहरणालय में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता डीएम रिची पांडेय ने की.

डुमरा. सरकार की विकासात्मक व जनकल्याणकारी योजनाओं को अधिक प्रभावी, पारदर्शी व समयबद्ध ढंग से धरातल पर उतारने के उद्देश्य से सोमवार को समाहरणालय में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता डीएम रिची पांडेय ने की. इस दौरान बताया गया कि बीते अवधि में विभागीय स्तर पर बेहतर कार्य निष्पादन के कारण सीतामढ़ी जिले की राज्य स्तरीय रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है. सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में जिले ने पूरे बिहार में प्रथम स्थान, राजस्व कार्यों में चौथा स्थान, आवास योजनाओं में तीसरा स्थान व आरटीपीएस सेवाओं में पांचवां स्थान प्राप्त किया है. डीएम ने कहा कि विभिन्न विभागों की रैंकिंग में हुआ सुधार यह दर्शाता है कि टीमवर्क और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने से सकारात्मक परिणाम सामने आते हैं. हमारा लक्ष्य केवल रैंकिंग सुधारना नहीं, बल्कि आम नागरिकों को समय पर, गुणवत्तापूर्ण व संवेदनशील सेवाएं उपलब्ध कराना है. सभी पदाधिकारी इसी भावना के साथ कार्य करें. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि आम जनता से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी. लंबित आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करते हुए जन समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए.

किसानों के निबंधन के लिए शिविर का निर्देश

उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड स्तरीय विकास एवं समन्वय समिति तथा विधि-व्यवस्था से संबंधित बैठकों का नियमित आयोजन कर उसकी कार्यवाही डीएम कार्यालय को भेजी जाए. आरटीपीएस सेवाओं की दैनिक मॉनिटरिंग व किसानों के निबंधन के लिए नियमित शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए. स्वास्थ्य एवं जनकल्याण से जुड़े विषयों पर विशेष जोर देते हुए डीएम ने संस्थागत प्रसव से संबंधित दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय टीम द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन की नियमित समीक्षा एवं निरीक्षण किया जाएगा व किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी अथवा कर्मी की जिम्मेदारी तय की जाएगी.

410 हेल्थ सब सेंटर हुआ क्रियाशील

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले में स्वीकृत 680 हेल्थ सब सेंटरों में से 410 को कार्यशील कर दिया गया है, शेष हेल्थ सब सेंटरों को शीघ्र फंक्शनल करने का निर्देश दिया गया. बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं के लिए भूमि उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी अंचल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. साथ ही सामाजिक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक समय पर पहुंचाने पर विशेष बल दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel