10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल में बाधित आइसीयू सेवा बहाल, मरीजों को मिलेगा फायदा

सदर अस्पताल में लंबे समय से बाधित आइसीयू (इंटेसिव केयर यूनिट) सेवाओं को आखिरकार बुधवार से बहाल कर दिया गया है.

सीतामढ़ी. सदर अस्पताल में लंबे समय से बाधित आइसीयू (इंटेसिव केयर यूनिट) सेवाओं को आखिरकार बुधवार से बहाल कर दिया गया है. अब आपातकालीन स्थिति में आने वाले गंभीर मरीजों को त्वरित चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी. आइसीयू का संचालन फिलहाल इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों की देखरेख में किया जाएगा. सदर अस्पताल में 15 वर्षों से बनकर तैयार आइसीयू वार्ड में 10 बेड लगाया गया है. चिकित्सकों की कमी के कारण सदर अस्पताल में आइसीयू सेवाएं बांधित थी, जिससे गंभीर मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वर्ष 2012 में भी कुछ दिनों के लिए आइसीयू वार्ड की सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी. जो बाद में किसी कारण से बंद हो गया. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर जनता और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का दबाव बढ़ने के बाद इसे दोबारा शुरू किया गया. सीएस डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि आइसीयू को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को इस संबंध में आवश्यक प्रस्ताव भेजा गया है और जल्द ही विशेष चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी जाएगी. आइसीयू सेवाओं के बेहतर संचालन के लिए जरूरी संसाधनों को भी अस्पताल में उपलब्ध कराया गया है.

— किसी प्रकार की असुविधा न हो

सीएस ने बताया कि गंभीर मरीजों को अब बाहर जाने की जरूरत नही है. सदर अस्पताल में आइसीयू सेवाएं शुरू होने से अब जिले के गंभीर मरीजों को पटना या अन्य बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं होगी. इससे न केवल मरीजों के इलाज में तेजी आएगी, बल्कि उन्हें तत्काल जीवन रक्षक सेवाएं भी मिल सकेंगी. आमतौर पर सड़क दुर्घटना, हृदय रोग, ब्रेन स्ट्रोक, सांस की गंभीर बीमारी या अन्य आपातकालीन स्थितियों में मरीजों को रेफर कर दिया जाता था, जिससे इलाज में देरी हो जाती थी. अब आइसीयू शुरू होने से यह समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी.

— लोगों ने जताई खुशी, मरीजों को मिलेगी राहत

आइसीयू सेवा की बहाली से स्थानीय लोगों और मरीजों ने राहत की सांस ली है. मरीजों के परिजनों का कहना है कि यह सुविधा पहले ही शुरू हो जानी चाहिए थी, अब इसे चालू कर दिया गया है तो लोगों को इसका लाभ जरूर मिलेगा. सीतामढ़ी निवासी प्रकाश कुमार, जिनका एक परिजन अस्पताल में भर्ती है, ने कहा, यह अस्पताल के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.अब गंभीर स्थिति में मरीजों को दूसरे शहर नहीं ले जाना पड़ेगा.वहीं, अस्पताल में इलाज करा रहे एक मरीज के परिजन राजू साह ने बताया, आइसीयू सेवाओं की कमी के कारण कई मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता था. विभाग ने इस पर ध्यान देते हुए जरूरी चिकित्सा उपकरण, वेंटिलेटर और अन्य दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, अस्पताल प्रशासन यह भी सुनिश्चित कर रहा है कि प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ और तकनीकी सहायक भी आइसीयू में तैनात किए जाएं ताकि मरीजों को लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel