परिहार. प्रखंड भाजपा कार्यालय में एनडीए गठबंधन की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक रामनरेश यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद यादव ने की. पूर्व विधायक ने बताया कि 29 अगस्त को परिहार उच्च विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ है, जिसमें एनडीए के पांचों घटक दल के कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के बैठने एवं व्यवस्थाओं की पूरी जिम्मेदारी गठबंधन के सभी दल मिलकर निभाएंगे. जदयू के विधानसभा प्रभारी रामेश्वर सहनी एनडीए पूर्व से हीं मजबूत है आगामी विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ एनडीए का सरकार बनना तय है. मौके पर लोजपा अध्यक्ष बेचू पासवान, हारुन नदाफ, राजन द्विवेदी, रामछवीला मंडल, मनोज पासवान, जितेंद्र ठाकुर, विरेंद्र यादव, प्रमोद चौधरी, शिव शंकर कुशवाहा, सुरेश पटेल, नरेंद्र सिंह व बीजेपी प्रभारी सुभाष केसरी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

