रुन्नीसैदपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित खादी भंडार परिसर में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार राजद प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार गुप्ता उर्फ छोटू की अध्यक्षता में हुई, जिसमें इंडिया गठबंधन की ओर से जारी मतदाता अधिकार यात्रा के सीतामढ़ी आगमन पर स्वागत की तैयारी को लेकर विचार- विमर्श किया गया. वक्ताओं ने कहा कि लोस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं विस के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में आगामी 27 को सीतामढ़ी पहुंचेंगे. इस क्रम में रुन्नीसैदपुर चौक पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया गया. पूर्व विधायक मंगीता देवी ने कहा कि इस यात्रा को आम लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. स्वागत को लेकर गठबंधन के नेता व कार्यकर्ता प्रखंड क्षेत्र के सभी चौक- चौराहों पर एनएच किनारे अपने नेता के स्वागत के लिए कतारबद्ध खड़े रहेंगे. मौके पर पूर्व विधान पार्षद राजकिशोर कुशवाहा, राजद महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इंद्राणी देवी, भारत भूषण उर्फ गुड्डु यादव, राम शत्रुघ्न राय, विजय सिंह राठौर, देवेंद्र प्रसाद यादव, चंदन यादव, सुनील कुमार यादव, इलियास खान, चंदन कुमार पासवान, नंदन कुमार यादव, मदन राय, कृष्णा राम, अरुण राय, केशव सिंह भारद्वाज, रजी अहमद व दीपू गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

