21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीता आराधना मंडल की शाखाओं के विस्तार का निर्णय

श्री कृष्ण जन्म के छठियार के अवसर पर गुरुवार को राम जानकी मंदिर, भवदेपुर में मंदिर के महंत श्री राम उदार दास जी की अध्यक्षता में सीता आराधना मंडल की विस्तारित बैठक हुई.

सीतामढ़ी. श्री कृष्ण जन्म के छठियार के अवसर पर गुरुवार को राम जानकी मंदिर, भवदेपुर में मंदिर के महंत श्री राम उदार दास जी की अध्यक्षता में सीता आराधना मंडल की विस्तारित बैठक हुई. कार्यकारी अध्यक्ष विमल कुमार परिमल, उपाध्यक्ष रामेश्वर ओझा शरण, राम शंकर शास्त्री, महामंत्री दिनेश चंद्र द्विवेदी, संगठन मंत्री आग्नेय कुमार, जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय, मंत्री योगेंद्र प्रसाद सिंह, नरेंद्र मिश्रा, प्रेम बिहारी मिश्रा, प्रचार मंत्री राघव मिश्रा, विदेश कुमार सिंह, विक्की, प्रगति गौरव, कौशलेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि बैठक में शामिल हुए. विशिष्ट अतिथि के रूप में सीता संवाद के प्रांतीय संयोजक भूषण दास जी मौजूद रहे. बैठक में मंडल की शाखाओं के विस्तार और प्रखंड स्तर पर प्रखंड इकाई स्थापित करने का निर्णय लिया गया. सीता आराधना की पुस्तक की कमी को देखते हुए इसके चौथे संस्करण निकालने की तैयारी पर विमर्श किया गया. इसके लिए श्रद्धालुओं से सहयोग प्राप्ति का अभियान चलाने का भी निर्णय हुआ. सीता आराधना बालकांड के 226 दोहा से शुरू होकर 265 दोहा तक और फिर मध्यांतर के बाद पुनः 309 दोहा से 329 दोहा का पाठ किया जाता है. यह दोहा- चौपाई ,श्री रामचरितमानस में गोस्वामी श्री तुलसीदास जी द्वारा रचित हैं, जिसमें फुलवारी, धनुष यज्ञ, स्वयंवर, जयमाल और फिर विवाह से लेकर जेवनार तक के पद संकलित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel