बेलसंड. थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर मंगलवार की रात मधकौल गांव में छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान गांव के मणि सिंह के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने बताया कि तलाशी के क्रम में उसके पास से पिस्टल तथा पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया. उसके विरुद्ध बेलसंड में तीन तथा शिवहर जिले के पिपराही थाना में एक मामला दर्ज है. आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

