— सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
सीतामढ़ी.
नगर स्थित एसएलके कॉलेज परिसर में शनिवार को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के प्राचार्य डा वीरेंद्र चौधरी ने फीता काटकर किया. इसके बाद दौड़, ऊंची कूद तथा गोला फेंक प्रतियोगिता आयोजित हुई. दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में संगीता कुमारी, गुड्डी कुमारी, अलका कुमारी, मीना कुमारी और पलक कुमारी को अलग-अलग वर्गों में प्रथम स्थान, जुली कुमारी, अराधना कुमारी, खुशी झा, चंचल कुमारी को द्वितीय स्थान तथा चंचल कुमारी, पुष्पा कुमारी को तृतीय स्थान मिला. बालक वर्ग में सत्य प्रकाश, विमलेश, सनी राज और उत्सव कुमार को अलग-अलग वर्गों में प्रथम स्थान, रमेश कुमार, दीपक कुमार, दिलीप कुमार और बिट्टू कुमार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. लंबी कूद में सत्य प्रकाश को प्रथम और बिट्टू कुमार को द्वितीय स्थान और बालिका वर्ग में दीपमाला को प्रथम और चंचल को द्वितीय स्थान तथा गोला फेंक में बालिका वर्ग में संगीता कुमारी को प्रथम और चंचल कुमारी को द्वितीय स्थान मिला. वहीं, बालक वर्ग में दीपक कुमार को प्रथम और सत्य प्रकाश को द्वितीय घोषित किया गया. प्राचार्य ने संबोधित करते हुए हाकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन कीडा परिषद के अध्यक्ष डा कुमार ओमप्रकाश ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ ललन कुमार ने किया. निर्णायक मंडल में डॉ अनिल कुमार, डॉ सुशांत शेखर, डॉ राहुल कुमार, डॉ कामेश्वर शाह, डॉ सुमित कुमार व डॉ संजय कुमार थे. इस अवसर पर प्रधान सहायक अभिषेक कुमार, लेखापाल सुनील कुमार, सौरभ कुमार व अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

