सीतामढ़ी. प्रचंड शीतलहर व हाड़ को कंपा देने वाली ठंड के बीच सोमवार की दोपहर करीब 12.15 बजे आसमान साफ होने के बाद धूप खिली. शुरुआत में धूप में गर्मी थी, लेकिन कुछ ही देर बार एक बार फिर से रुक-रुककर सर्द पछुआ हवा चलने लगी. हवा की गति भी पांच से सात किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली, जिसके चलते धूप खिलने के बावजूद जिलेवासियों को कनकनी वाली ठंड से राहत नहीं मिली. हालांकि, कई दिनों बाद लोगों को धूप सेंकने का मौका जरूर मिला. करीब चार घंटे धूप खिली रही. बाद में शाम ढ़लने से पूर्व ही वातावरण में फॉग छाने लगा. शाम ढ़लने के बाद फॉग के कारण वाहन चालकों को वाहन ड्राइव करने में परेशानी हुई. वाहनों की रफ्तार पर फॉग का बुरा असर पड़ा. कई दिन बाद लोगों को दिन में अलाव का सहरा नहीं लेना पड़ा. हालांकि, धूप के बावजूद तापमान की दृष्टिकोण से सोमवार का दिन भी कोल्ड डे की श्रेणी में रहा, क्योंकि जिला कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक राकेश कुमार के अनुसार, सोमवार को भी जिले का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री व अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. वहीं, मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम तापमान आठ डिग्री रहने की संभावना व्यक्त की गयी है. यानी मंगलवार को सोमवार की तुलना में कुछ अधिक ठंड रहने का अनुमान है. वहीं, बुधवार को जिले संभावित न्यूनतम तापमान नौ व अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. आने वाले दिनों में भी जिले का तापमान इसी तरह रहने की संभावना है. इस बीच किसी दिन धूप खिलेगी, तो किसी दिन सूरज नहीं दिखायी देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

