नानपुर. थाना क्षेत्र के शरीफपुर गांव में जमीन संबंंधी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट की घटना में मो मोजब्बीर, मो बिलाल मौजब्बीर व आमिर समेत अन्य बुरी तरह जख़्मी हो गये, जिनका इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष के अलीराज राइन व दूसरे पक्ष के मो एहसान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने बताया कि दोनों प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पुअनि चितरंजन कुमार को अनुसंधान की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

