बथनाहा. थाना मुख्यालय के समीप बथनाहा पश्चिमी पंचायत में तालाब में डूबकर बुधवार को एक किशोर की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकाला. मृतक की पहचान बैरगनिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी जैनेंद्र साह के 10 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, रौशन बथनाहा पश्चिमी पंचायत निवासी अपने नाना सुरेंद्र साह के घर शादी में शामिल होने अपनी मां के साथ आया हुआ था. बुधवार की दोपहर कुछ बच्चों के साथ पोखर में स्नान करने के गया था, जहां नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने घटना से अन्यभिज्ञता जाहिर की और सूचना मिलने पर आगे की कार्यवाई की बात कही. वहीं, स्थानीय पंसस अनीता देवी अपने पति राजू सिंह के साथ वहां पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया और जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

