19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लचर प्रदर्शन पर बोखरा प्रखंड समन्वयक का मानदेय स्थगित

विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराने को लेकर सोमवार को समाहरणालय में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई.

डुमरा. विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराने को लेकर सोमवार को समाहरणालय में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए डीएम रिची पांडेय ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित किया जाये. किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. दोषी पदाधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान उन्होंने मनरेगा योजना के अंतर्गत संचालित खेल मैदान निर्माण, प्लांटेशन व चापाकल के किनारे सोख्ता निर्माण की समीक्षा की. उन्होंने डीडीसी को निर्देशित किया कि जिन योजनाओं से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनकी जांच प्रतिवेदन यथाशीघ्र उपलब्ध करायें. जांच में दोषी पाए जाने वाले मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. वहीं, पीएचइडी से समन्वय स्थापित कर सोख्ता निर्माण कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया.

— आवास योजना में लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति का निर्देश

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि रुन्नीसैदपुर प्रखंड का प्रदर्शन फर्स्ट इंस्टॉलमेंट के विरुद्ध आवास निर्माण पूर्णता में सबसे कमजोर है. डीएम ने संबंधित प्रखंड के बीडीओ को लक्ष्य अनुरूप प्रगति लाने व सभी बीडीओ को इस योजना की प्राथमिकता के साथ निरंतर समीक्षा करने का निर्देश दिया. वहीं, जिला जल स्वच्छता समिति की समीक्षा में बताया गया कि लक्ष्य 258 के विरुद्ध अब तक 210 अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का निर्माण किया गया है. शेष का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. सभी वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा उठाव एवं यूजर चार्ज कलेक्शन को और प्रभावी बनाने का निर्देश दिया गया. कार्य में लचर प्रदर्शन को देखते हुए डीएम ने बोखरा प्रखंड के प्रखंड समन्वयक का मानदेय स्थगित करने का आदेश दिया.

— लाभुकों ऋण उपलब्ध कराने में लाये तेजी

बैठक में बैंकिंग प्रभारी पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर लाभुकों को ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया, ताकि विभागीय योजनाओं के वास्तविक लाभ लोगों तक पहुंच सकें. वहीं, आपूर्ति, उद्योग, ग्रामीण कार्य विभाग, विद्युत, स्वास्थ्य, श्रम व सामाजिक सुरक्षा समेत अन्य विभागों की योजनाओं की भी विस्तृत समीक्षा कर डीएम ने संबंधित अधिकारियो को कई आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी संदीप कुमार, डीपीआरओ कमल सिंह, एसीएमओ डॉ जेड जावेद, डीआरडीए निदेशक राजेश भूषण व डीपीओ मनरेगा गौतम विख्यात समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel