बेलसंड. सीडीपीओ सरिता कुमारी की अध्यक्षता व पिरामल फाउंडेशन अतिथि कवच परियोजना के सहयोग से प्रखंड कार्यालय के सभागार में बाल संरक्षण समिति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हुई. इस दौरान बाल संरक्षण से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. इसमें बच्चों के अधिकार, बाल संरक्षण से संबंधित सरकारी योजनाएं, बाल विवाह की रोकथाम, बाल श्रम व जोखिम की स्थिति में बच्चों की पहचान एवं समय पर रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पर विशेष जोर दिया गया. सीडीपीओ सरिता कुमारी ने कहा कि जमीनी स्तर पर बाल संरक्षण की जिम्मेदारी निभाने में सेविकाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने सभी सेविकाओं से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहकर बच्चों के हित में सक्रिय रूप से कार्य करें और किसी भी प्रकार की समस्या की सूचना समय पर संबंधित विभाग को दें. बाद में पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर अभिषेक राज के द्वारा प्रतिभागियों के सवालों के उत्तर दिए गए एवं बाल संरक्षण से संबंधित कार्यों को और प्रभावी ढ़ंग से लागू करने का संकल्प लिया गया. बैठक में अदिथि संस्था से राकेश कुमार, पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो अनामिका सिंह, पर्यवेक्षिका सपना रानी, ऊषा मिश्रा व सीमा कुमारी समेत अन्य मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

