शिवहर. भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जिला बीस सूत्री कमिटी सदस्य बसंत कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासनिक के कोशिश बाद भी जिले में खाद्य की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रहा है.आज भी पूरे जिले में किसी भी रिटेलर के यहां यूरिया 325 रूपये से 350 रुपये तक मिल रहा है.इसके बावजूद भी बोरा का वजन सही नहीं मिल पा रहा है.जिले के खुदरा दुकानदारों का कहना है कि डीलर के यहां से ही हमलोगों को ज्यादा पैसा बढ़ाकर दिया जा रहा है.वजन भी डीलर के यहां से बैग में कम रहता है.डीएपी का भी वही हाल है.ये भी बाजार में सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से ज्यादा पर किसानों को खरीदना पड़ रहा है.वही बसंत कुमार सिंह ने कहा कि एक तो सहकारिता विभाग के लापरवाही से किसानों को अपना धान बिचौलिया के हाथों सस्ते दाम पर बेचना पर रहा है और खाद्य निर्धारित मूल्य से ज्यादा पर खरीदना पड़ रहा है.जिससे दोहरी मार किसान को झेलना पड़ रहा है.फिर भी जिला कृषि पदाधिकारी का रुख किसानों के प्रति सराहनीय है.लेकिन सहकारिता विभाग की नींद शिवहर जिले में कब खुलेगी ये सोचनीय विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

