सीतामढ़ी. भाजपा के नगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष गगनदेव कुमार यादव की अध्यक्षता में राहुल गांधी की सद्बुद्धि के लिए डुमरा कोर्ट स्थित महादेव मंदिर में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्ष यादव ने कहा कि राहुल गांधी का बुद्धि भ्रष्ट हो गया है. वह माता जानकी की धरती सीतामढ़ी आ रहे हैं, तो हमलोग पूजा-पाठ कर रहे हैं कि माता जानकी उनको सद्बुद्धि दें कि वह पूरे देश और दुनिया में जो बिहार का अपमान करवा रहे हैं, वोटर अधिकार-यात्रा निकाल रहे हैं, जो भी दावा कर रहे हैं, वह सब खारिज हो जा रहा है. बार-बार माफी मांगना पड़ रहा है. कभी आलू से सोना बनाने की फैक्ट्री लगाते हैं, तो कभी जलेबी बनाने की फैक्ट्री लगाने की बात करते हैं. माता जानकी की धरती पर ऐसा कुछ ना बोलें, जिससे बिहार की छवि व सीतामढ़ी मां जानकी की धरती की छवि धूमिल हो, इसलिए हवन किया गया है. हवन आचार्य डॉ विपिन झा के द्वारा कराया गया. मौके पर महामंत्री अजीत चौधरी, राजेश कुमार साह, राजेश कुमार चौधरी, पूर्व जिला मंत्री रणवीर आनंद राहुल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गौरव कुमार सिंह, आनंद भूषण, शेखर प्रियदर्शी, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, अवध किशोर यादव, अधिवक्ता गुड्डू कुमार, कृष्णनंदन कुमार कुशवाहा, विशाल राज, किशन कुमार, राजकुमार पासवान, देवेंद्र पासवान, राम आशीष चौधरी, सुजीत कुमार, केशव कुमार, संजय राय, रामजन्म पासवान, भिखारी दास, दीपक यादव आदि लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

