बेलसंड. थाना क्षेत्र के मनहा पुल के पास बुधवार को अज्ञात तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर पलंबर मिस्त्री से उसकी बाइक छीन ली. इस संबंध में नगर पंचायत बेलसंड वार्ड नंबर सात निवासी आकाश कुमार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि वह पलंबर का काम करता है. पलंबर का सामान लेकर मांची बालक स्कूल में काम करने जा रहा था. मनहा पुल के पास कठौर की तरफ से पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घेर लिया तथा कनपट्टी में पिस्टल सटाकर हीरो स्पलेंडर बाइक(बीआर 30ए क्यू 7366) छीन कर भाग निकला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

