10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑटो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार घायल

चोरौत-पुपरी एनएच-527 सी पथ में सोमवार को ऑटो बाइक की टक्कर में बाइक चालक घायल हो गया.

चोरौत. चोरौत-पुपरी एनएच-527 सी पथ में सोमवार को ऑटो बाइक की टक्कर में बाइक चालक घायल हो गया. जख्मी बाइक सवार की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के बर्मा गांव निवासी करीब 57 वर्षीय जगन्नाथ राउत के रुप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार अपनी पत्नी के साथ घर से पुपरी जा रहा था. विपरीत दिशा से सवारी लेकर आ रही ऑटो ने ठोकर मार दी. संतुलन बिगड़ जाने के कारण बाइक सवार गिर गया, जिससे वह घायल हो गया. स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक डॉ मनोज कुमार अकेला द्वारा जख्मी का उपचार किया. आगे की कार्रवाई की जा रही थी. पांच लोगों पर नाबालिग लड़की के अपहरण की प्राथमिकी नानपुर. थाना क्षेत्र के बेहरा जाहिदपुर गांव निवासी ने थाने में लिखित आवेदन देकर गांव के ही कन्हैया मांझी, शिबू मांझी, नानटुन मांझी व चंचल देवी समेत पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया है कि उसकी नाबालिग पुत्री विगत 25 दिसंबर की रात्रि लगभग 12.00 बजे घर से गायब हो गयी, जिसकी काफी तलाश करने पर पता चला की कन्हैया मांझी समेत अन्य आरोपित उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिये हैं. आरोपित के मोबाइल नंबर पर कॉल कर पुत्री को वीडियो कॉल करके दिखाने को कहा, तो फोन काट दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. कबाड़ की दुकान से तीन दर्जन नयी बैटरी बरामद पुपरी. वाहनों से बैटरी चोरी की घटना को रोकने के लिए पुपरी पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार के निर्देश पर चलाए गए अभियान में विभिन्न स्थानों पर कबाड़ा की दुकान से लगभग तीन दर्जन नयी बैटरी को जब्त किया गया है. बैटरी चोरी करने वाले गिरोह तक पहुंचने के लिए पुलिस पता लगा रही है कि किन-किन स्थानों से बैटरी की चोरी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel