Bihar Crime: बिहार के सीतामढ़ी जिले में रविवार देर रात सीतामढ़ी पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की संयुक्त टीम और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ हुई. इस दौरान तीन कुख्यात अपराधी घायल हो गए. मुठभेड़ में जख्मी हुए शूटर राहुल झा, दीपक ठाकुर और लोहा सिंह की कुख्यात रंजन पाठक और कपूर झा गैंग के साथ कनेक्शन है.
रविवार को हुई थी गिरफ्तारी
मिली जानकारी के मुताबिक हाल के दिनों में जिले में हुई हत्याओं के पीछे कुख्यात रंजन पाठक गिरोह का नाम सामने आया था. पुलिस के अनुसार, रंजन पाठक गिरोह के राहुल झा, दीपक ठाकुर और लोहा सिंह को बिहार एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया था.
हथियार छिपाने की दी जानकारी
जानकारी मिली है कि ये तीनों बदमाश लंबे समय से जिले की विभिन्न वारदातों में वांछित थे. पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि उन्होंने अपराध में इस्तेमाल हथियार बाजपट्टी थाना इलाके के संडवारा स्थित डोरा पुल के पास छिपा रखा है.
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
पुलिस की टीम जब देर रात उन्हें बरामदगी के लिए उनके बताए स्थान पर लेकर पहुंची, तो तीनों ने अंधेरे का फायदा उठाकर अपने छिपाए हथियार से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा की कार्रवाई की, जिसमें तीनों अपराधी गोली लगने से घायल हो गए.
आगे की कार्रवाई जारी
घटनास्थल से पुलिस ने दो लोडेड अवैध पिस्टल बरामद किया है. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है. जांच में खुलासा हुआ है कि तीनों अपराधी कुख्यात रंजन पाठक और कपूर झा गैंग के सक्रिय सदस्य हैं. यह गिरोह जिले में हत्या, रंगदारी और लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने में माहिर है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इन हत्याओं के हैं आरोपी
जानकारी के अनुसार, ये बदमाशों ने बाजपट्टी में आदित्य की हत्या, डुमरा में मुखिया के देवर मदन महतो की हत्या, लगमा में ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व अध्यक्ष राममनोहर शर्मा उर्फ गणेश जी की हत्या और सीएसपी संचालक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने की वारदात में शामिल थे. लगातार हो रही हत्याओं के कारण ये अपराधी जिला पुलिस और एसटीएफ के निशाने पर थे.
इसे भी पढ़ें: बिहार में यहां बनेंगी दो फोरलेन सड़कें, क्षेत्र के विकास को मिलेगी गति, चमकेगी लोगों की किस्मत

